किसानों के चक्का जाम का कांग्रेस ने किया समर्थन
नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार यानि 6 फरवरी को दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड को छोड़कर किसानो की ओर से देशभर में किए जाने वाले चक्का जाम को अपना समर्थन दिया है।
पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि सरकार को अपना ‘अहंकार छोड़कर तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने की घोषणा करनी चाहिए।
वेणुगोपाल ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी किसान संगठनों द्वारा 6 फरवरी, 2021 यानी शनिवार को राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक के तीन घंटे के घोषित देशव्यापी अहिंसक और शांतिपूर्ण चक्का जाम का समर्थन करेगी।