साहस और संवदेनशीलता का अद्भुत समन्वय है मंत्री राजर्षि नरेंद्र शिवाजी पटेल मेेें

ऐसे हैं हमारे मंत्री राजर्षि नरेंद्र शिवाजी पटेल— चौदह

मध्यप्रदेश की डॉ मोहन यादव सरकार के मंत्री राजर्षि नरेंद्र शिवाजी पटेल के विराट व्यक्तित्व के कई पहलू हैं। इनमें गलत का हर स्थिति में विरोध करने का अद्भुत साहस और अतिशय संवेदनशीलता उनके जन्मजात गुण हैं। उनमें साहस और संवेदनशीलता का अद्भुत समन्वय है। उन्हे यह अच्छे से पता है कि कहां गलत का विरोध साहस के साथ करना है और कहां अपने संवेदनशील स्वभाव का परिचय देना है। मंत्री बनने के बाद भी उनके इन गुणों की झलक आए दिन सामने आ ही जाती है। आमतौर पर सत्ता से जुडे लोग सरकारी तामझाम पर आश्रित हो जाते हैं, लेकिन राजर्षि पटेल इसके अपवाद हैं। वे निजी हैसियत से गलत का विरोध करने का साहस दिखाते रहे हैं। भले ही नर्मदा की रेत ढो रहे डंपरों को थाने में ले जाकर खडा कर देना हो अथवा रात-बिरात कहीं भी औचक निरीक्षण करके गलत को सुधारने का स्वयं ही मोर्चा संभाल लेना। जनता के बीच उनके साहस के कई किस्से चलते रहते हैं। शायद यही कारण है कि कोई उनके कितने ही करीब हो, किसी गलत काम की सिफारिश का साहस नहीं जुटा पाता। वे कह भी देते हैं कि जो नियम-कानूनों को तोडते हैं, उन्हे मुझसे बहुत अधिक सतर्क रहना होगा। रिश्तेदारों को लेकर भी उनका साफ नजरिया है। वसुधैव कुटुंबकम की भावना लेकर चलने वाले राजर्षि पटेल प्रत्येक व्यक्ति को अपना रिश्तेदार मानते हैं। कुछ महीने के भीतर ही करोडों रुपयों के कामों को स्वीकृत कराना और पूरी तरह से अनजान लोगों के दर्द से जुडाव उनकी संवेदनशीलता ही है। केवल कुछ महीने में ही गांव-गांव ऐसे उदाहरण सुनने को मिल रहे हैं कि किसी गरीब-असहाय व्यक्ति की फरियाद उन तक पहुंची और उन्होने तत्काल ही उसकी समस्या का निराकरण करा दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वे जनता-जनार्दन की सेवा में अपना आदर्श मानते हैं। उनका कहना है कि जनता के आशीर्वाद और भाजपा नेतृत्व के विश्वास को प्राणप्रण से निभाने के लिए वे परिश्रम की पराकाष्ठा तक जाकर समय को सार्थकता प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मंत्रिमंडल के सदस्य के रूप में डॉ यादव की सरकार के प्रत्येक निर्णय को जमीनी स्तर पर उतारने में कोई कोताही उन्हे स्वीकार नहीं है। यही कारण है कि वे प्रदेश और देश के शीर्ष नेताओं के प्रिय और विश्वासपात्र हैं। मध्यप्रदेश और उनके गृह क्षेत्र उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र के लोग इस बात के साक्षी भी हैं तथा इस बात पर गर्व भी करते हैं कि उन्हे राजर्षि नरेंद्र शिवाजी पटेल जैसा साहसी और संवेदनशील नेता मिला है।
—गोपाल रघुवंशी

गोपाल रघुवंशी उन पत्रकारों में हैं, जो राजनीतिक मामलों पर बारीक नजर रखते हुए रिपोर्टिंग करते रहे हैं।
कृपया यह भी पढें—

आध्यात्मिक आभा से आलोकित हैं मंत्री राजर्षि नरेंद्र शिवाजी पटेल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.