प्रेमिकाओं को घुमाने के लिए गाडियों की चोरी; अब तक मिलीं 150 गाड़ियां
MP News: 150 से अधिक टू-व्हीलर और 4-व्हीलर चुराए: दो बार आ चुका पुलिस की गिरफ्त में: अब तक 15 प्रकरण हुए दर्ज
बेगमगंज (रायसेन)। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के बेगमगंज में एक अजीब बाइक चोर पुलिस की पकड़ मे आया है, जो प्रेमिकाओं को घुमाने के लिए गाडियों की चोरी करता था। बेगमगंज पुलिस की गिरफ्त में आए इस युवक के पास दो चोरी हुई बाइक की बरामदगी हुई है। बेगमगंज— राहतगढ़ क्षेत्र का यह शातिर वाहन चोर एक बार पहले भी पुलिस के हत्थे चढ़ा था। पूर्व में भी इस पर 14 मामले दर्ज हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राहतगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम भभूका निवासी जय सिंह राजपूत पिता रणवीर सिंह राजपूत को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। चोरी की बाइक चलाते हुए उसे उसके गांव में रंगे हाथों पकड़ा गया है। पुलिस ने उससे राहतगढ़ में आकाश ठाकुर को बेची गई चोरी की एक और बाइक बरामद की है। अपने गांव में वह प्रेम सिंह लोधी की बाइक चुराने के बाद उसी बाइक से घूम रहा था।
डेढ़ सौ से अधिक वाहन चुराए
जयसिंह राजपूत के पिछली बार पकड़े जाने पर उससे बेगमगंज तहसील में 16 बाइक बरामद हुई थीं। इसके अलावा राहतगढ़ तहसील से भी चोरी की 32 बाइक बरामद की गई थी। जेल से छूटने के बाद उसने फिर से दो बाइक चोरी की थीं। शातिर चोर जय सिंह राजपूत अब तक डेढ़ सौ से अधिक बाइक और चार पहिया वाहन चोरी करने की घटना को अंजाम दे चुका है। उस पर कुल 14 मामले दर्ज थे, एक प्रकरण और दर्ज होने पर अब तक 15 प्रकरण उस पर दर्ज हो चुके हैं।