प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कितनी है संपत्ति?

Property OF PM Narendra Modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा चुनाव के लिए दिए गए शपथपत्र के अनुसार उनकी संपत्ति तीन करोड़ रुपये से अधिक है। उनकी अधिकांश राशि बैंक में फ़िक्स्ड डिपॉज़िट है। प्रधानमंत्री मोदी ने 14 मई को अपनी संसदीय सीट वाराणसी से नामांकन जमा किया।

शपथपत्र में दी गई जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी के पास 3 करोड़ दो लाख 6 हज़ार 889 रुपये की चल संपत्ति है। जिसमें से क़रीब 2.85 करोड़ रुपये भारतीय स्टेट बैंक में फ़िक्स्ड डिपॉज़िट है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास सोने की चार अंगुठियां हैं, जिनकी क़ीमत 2.67 लाख रुपये है। उनके पास 52 हज़ार 920 रुपये कैश है और 9.12 लाख रुपये के नेशनल सेविंग सर्टिफ़िकेट है। पिछले वित्त वर्ष में पीएम मोदी ने 3.33 लाख रुपये का आयकर दिया था।

अचल संपत्ति की जानकारी नहीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अचल संपत्ति के कॉलम में कोई जानकारी नहीं दी गई है। आमतौर पर इसमें ज़मीन, घरों का ब्योरा दिया जाता है। जशोदाबेन को प्रधानमंत्री मोदी की पत्नी बताया गया है। उनके पास कितनी संपत्ति है, इस बारे में में जानकारी नहीं दी गई है।

अहमदाबाद के निवासी
शपथपत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अहमदाबाद का निवासी बताया गया है। उन्होने दिल्ली यूनिवर्सिटी से 1978 में बीए की डिग्री और 1983 में गुजरात यूनिवर्सिटी से एमए की डिग्री ली थी। प्रधानमंत्री मोदी के ख़िलाफ़ कोई आपराधिक मामला लंबित नहीं है और न ही उन्हें किसी अपराध के लिए दोषी माना गया है।

पहले कितनी थी मोदी की संपत्ति
2019 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया था कि उनके पास गुजरात के गांधीनगर में एक आवासीय ज़मीन के साथ 2.5 करोड़ रुपये की संपत्ति है। इसमें से 1.27 करोड़ रुपये फ़िक्स्ड डिपॉज़िट थे। 2014 के लोकसभा चुनाव में उनके पास 1.65 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति थी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.