मध्यप्रदेश— सहकारिता विभाग में कनिष्ठ संविदा विक्रेताओं की नियुक्ति के आदेश जारी

भोपाल। सहकारिता विभाग में 3629 कनिष्ठ संविदा विक्रेताओं की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए। प्रदेश के सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ अरविंद सिंह भदोरिया के कार्यालय से जारी सूचना के अनुसार मध्य प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में 20493 शासकीय उचित मूल्य की दुकान है। इन में से 4423 पैक्स द्वारा 17472 दुकानें संचालित की जा रही है। इन 17472 दुकानों में से 13599 दुकानों पर पूर्णकालिक विक्रेता तैनात हैं परंतु 3873 विक्रेताओं पर दो या दो से अधिक दुकानों का प्रभार है जिससे यह दुकाने प्रतिदिन नहीं खुल पाती हैं।

ऐसी विक्रेता वहीं दुकान है जहां 200 से कम राशन कार्ड हैं उनको छोड़कर शेष दुकानों के लिए 3629 कनिष्ठ संविदा विक्रेताओं की नियुक्ति हेतु निर्देश जारी किए गए हैं। इससे पैक्स संस्थाओं में 3629 कर्मचारियों की उपलब्धता बढ़ेगी। सभी नवनियुक्त कनिष्ठ संविदा विक्रेता ओं को रुपए 6000 मासिक मानदेय प्रदान किया जाएगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.