खरगोन के पास दो कारों की टक्कर में एक घायल, दूसरे को भी आईं चोटें

राहगीरों ने एम्बुलेंस को लगाया फोन, घायल को अस्पताल भेजा

(बरेली कार्यालय)
बरेली (रायसेन)। गुरूवार रात नेशनल हाईवे पर बरेली तहसील के खरगोन के पास मछवाई पर दो कारों की भिड़ंत में एक व्यक्ति घायल हो गया तथा एक व्यक्ति को मामूली चोटें आने की जानकारी है।बताया गया है कि कारों की टक्कर इतनी भीषण थी कि एक कार आगे और दूसरी पीछे से काफी क्षतिग्रस्त हो गई । दोनों कारों में भी नुकसान हुआ है। एक्सीडेंट के समय वहाँ से निकल रहे राहगीरों ने रूककर घायलों की मदद की।शशिमोहन शर्मा और मनीष शर्मा ने डायल 100 और एम्बुलेंस 108 को फोन लगाया। इसी दौरान शशिमोहन शर्मा ने नेशनल हाईवे से निकल रही एक एम्बुलेंस के चालक को रोककर घायल को बरेली सिविल अस्पताल पहुंचाने का कहा तो एम्बुलेंस के युवा चालक मोहित दुबे ने तत्काल नागरिकों की मदद से घायल को कार से निकालकर एम्बुलेंस से लेकर अस्पताल के लिए रवाना हुए। बताया गया है कि थोड़ी ही देर बाद दूसरी एम्बुलेंस भी आगई थी जिसमें दूसरे चोटिल व्यक्ति के कहे अनुसार उदयपुरा ले जाया गया। यहाँ मौजूद सभी नागरिकों की प्राथमिकता घायलों के उपचार की रही, इसलिए फिलहाल विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.