हालत गंभीर होने के बाद लालू को एम्स दिल्ली भेजा
|
रांची। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की हालत गंभीर होने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स से एम्स भेजा गया है। शनिवार को मेडिकल बोर्ड की मंजूरी के बाद लालू को एम्स दिल्ली भेजने पर सहमति बनी। लालू परिवार उनके साथ है। वे सांस में परेशानी, फेफड़े में पानी, निमोनिया और चेहरे में सूजन की समस्या से जूझ रहे हैं। रिम्स, रांची के मेडिकल बोर्ड के फैसले के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए यहां से शनिवार को शिफ्ट कर दिया गया। बेटी मीसा भारती, तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव लालू के साथ हैं। लालू की तबीयत ज्यादा बिगड़ने की सूचना मिलते ही अपने चहेते नेता को देखने रिम्स में हजारों लोगों का हुजूम जुट गया। भीड़ अपने नेता के लिए लालू यादव जिंदाबाद, शेरे बिहार जिंदाबाद के नारे लगा रही थी। सुरक्षा के कड़े प्रबंधों के बीच लालू परिवार आज दिनभर उनकी सेवा में जुटा रहा। विस्तारा के चार्टर प्लेन को एयर एंबुलेंस बनाकर लालू यादव को दिल्ली भेजा गया है। तेजस्वी, मीसा, तेज प्रताप, राबड़ी देवी और लालू के खास भोला यादव भी लालू के साथ दिल्ली गए हैं। उनकी तबीयत लगातार बिगड़ रही है। इससे पूर्व लालू को दूसरे अस्पताल शिफ्ट करने के लिए आठ सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया। इन आठ सदस्यों में अलग-अलग विभाग के डॉक्टर हैं। मेडिकल बोर्ड की बैठक के बाद लालू प्रसाद को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जाने की सहमति बनी। दोपहर बाद लालू प्रसाद के डाॅक्टर उमेश प्रसाद ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राजद सुप्रीमो को हायर सेंटर भेजे जाने पर सहमति बन गई है।