बरेली— आज होगी श्रीरेवा मंदिर ट्रस्ट के ग्राम सीरावाड़ा, महेश्वर, मांगरोल एवं खरगोन की जमीन की कोली के लिए नीलामी

शनिवार को इच्छुक व्यक्ति मांगरोल रेवा मंदिर पर दोपहर 12 बजे से बोली लगा सकते हैं

(बरेली कार्यालय)
बरेली (रायसेन)। श्रीरेवा मंदिर भवन विश्राम शाला ट्रस्ट मांगरोल की ग्राम सीरावाड़ा, महेश्वर , खरगोन एवं मांगरोल की कृषि जमीन एक कृषि वर्ष के लिए कोली पर देने के लिए शनिवार को दोपहर 12 बजे से श्रीरेवा मंदिर मांगरोल पर नीलामी की जाएगी। यह जानकारी श्रीरेवा मंदिर भवन विश्राम शाला ट्रस्ट मांगरोल के अध्यक्ष पूज्य श्री ब्रम्हचारी जी महाराज ने देते हुए बताया कि ट्रस्ट की कृषि जमीन जोकि एक कृषि वर्ष के लिए कोली पर देने के लिए खुले रूप से स्पष्टता के साथ सभी के समक्ष नीलामी की प्रक्रिया के तहत की जाती है, प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 24 फरवरी 2024 दिन शनिवार को दोपहर 12 बजे से श्रीरेवा मंदिर मांगरोल में रखी गई है। ट्रस्ट की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार श्रीरेवा मंदिर भवन विश्राम शाला ट्रस्ट की उक्त गांवों की जमीन एक कृषि वर्ष के लिए कोली पर देने के लिए, जिसमें मूंग,धान,चना गेहूं की फ़सल के लिए होगी। ट्रस्ट की ओर से सभी व्यक्तियों से अनुरोध है कि उक्त गांवों की जमीन की नीलामी प्रक्रिया में बोली लगाकर नियमानुसार एक कृषि वर्ष के लिए जमीन कोली ली जा सकती है। ट्रस्ट द्वारा यह भी बताया गया है कि जमीन कोली पर देने के लिए पूरी नीलामी प्रक्रिया पारदर्शिता पूर्ण सभी के सामने खुले रुप में की जाती है।

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.