किसानों—सरकार की दो टूक, 11वें दाैर की बैठक भी बेनतीजा, 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली

—चाैधरी भूपेंद्र सिंह—
नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों का आंदोलन आज 58वें दिन में प्रवेश कर चुका है। किसानों ने सरकार के प्रस्ताव को ठुकराते हुए आंदोलन जारी रखने का एलान किया है। वहीं आज दोनों पक्षों के बीच 11वें दौर की बैठक भी बेनतीजा रही और अगले बैठक की तारीख भी सरकार की तरफ से नहीं दी गई है। इस संवाददाता काे ​आंदोलनकारी किसानों के बीच तीन दिन ​गुजारने के बाद य​ह अनुमान प​हले से ​ही ​​था। दरअसल किसानों का संकल्प इतना दृढ ​है कि उस पर ​कूटनी​तिक उपाय बेअसर ​ही र​हेंगे।

आज की बैठक में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि अब तक हमने जो प्रस्ताव दिए हैं वह आपके हित के लिए हैं। इससे बेहतर हम कुछ नहीं कर सकते। अगर आप का विचार बने तो एक बार सोच लीजिए। इसके साथ ही कृषि मंत्री ने कहा कि हम फिर मिलेंगे, लेकिन अभी अगली कोई तारीख तय नहीं की गई है।

बैठक से निकलते हुए बीकेयू क्रांतिकारी (पंजाब) के राज्य अध्यक्ष सुरजीत सिंह फूल ने कहा कि आज 11वें दौर की बैठक खत्म हो गई और अगली बैठक की कोई तारीख सरकार द्वारा तय नहीं की गई है। किसान मजदूर संघर्ष समिति से जुड़े एसएस पंधेर ने कहा कि मंत्री ने हमें साढ़े तीन घंटे इंतजार करवाया। यह किसानों का अपमान है। जब वह आए तो उन्होंने हमसे सरकार के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए कहा कि वह बैठकों की प्रक्रिया को समाप्त कर किया जा रहा है। अंत में किसान नेता ने कहा कि हमारा आंदोलन शांतिपूर्वक जारी रहेगा।

वहीं, बैठक में शामिल किसान नेता शिव कुमार कक्का ने कहा कि लंच ब्रेक से पहले किसान नेताओं ने कृषि कानूनों को रद करने की अपनी मांग को दोहराया और सरकार ने कहा कि वे संशोधन के लिए तैयार हैं। मंत्री ने हमें सरकार के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए कहा और हमने उसे हमारा विचार करने के लिए कहा। उसके बाद सरकार के मंत्री बैठक छोड़कर चले गए।

11वें दौर की बैठक भी बेनतीजा रहने के बाद भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने विज्ञान भवन के बाहर कहा कि हमारी योजना के अनुसार 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी। कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों की योजना है कि 26 जनवरी को दिल्ली में आउटर रिंग रोड पर ट्रैक्टर रैली का आयोजन करेंगे। ट्रैक्टर परेड को लेकर पुलिस और किसानों के बीच हुई गुरुवार को तीसरे राउंड की बैठक भी बेनतीजा रही थी। किसान चाहते हैं कि ट्रैक्टर रैली 26 जनवरी को राजधानी दिल्ली के अंदर आउटर रिंग रोड पर हो, जबकि पुलिस का कहना है कि आप ट्रैक्टर रैली दिल्ली के अंदर ना करके कहीं बाहर कर ले।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.