प्याज के दाम में उछाल के आसार
नई दिल्ली। एक बार फिर प्याज के दाम में जबर्दस्त उछाल के आसार नजर आ रहे हैं। कई राज्यों में लगातार हो रही बेमौसम बारिश से प्याज के भाव चढना शुरु हो गए हैं, जो दीपावली तक सौ रुपए तक पहुंच सकते हैं।
देश की प्याज की सबसे बडी मंडी लासलगांव—नासिक— में प्याज के थोक भाव 6802 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गए। यह इस साल का सबसे अधिक भाव है। अनुमान लगाया जा रहा है कि प्याज उत्पादक प्रदेशों में बारिश अभी प्याज के भाव और उछालेगी। दीपावली तक यह सौ रुपए प्रति किलो तक पहुंच सकता है।