शुभ चौपाल— अन्नदाताओं के आंदोलन की आंखोंदेखी— द्वारा— चौधरी भूपेंद्र सिंह
दिल्ली की सीमाओं पर अन्नदाता मौसम और परिस्थितियों की परवाह न करते हुए कृषि कानूनों की वापसी के लिए डटे हुए हैं। यहां की आंखोदेखी ‘शुभ चौपाल’ में हमारे वरिष्ठ स्तंभकार चौधरी भूपेंद्र सिंह की कलम से आप पढ सकेंगे।