राम मंदिर की नींव की खुदाई प्रारंभ, फरवरी से लगेंगे पत्थर

अयोध्या। अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण के लिए नींव की खुदाई का काम प्रारंभ चुका है। आशा की जा सकती है कि फरवरी माह से पत्थरों को लगाये जाने का काम शुरू हो जाएगा।

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय के अनुसार मंदिर की मजबूती और दीर्घायु को ध्यान में रखते हुये इंजीनियरों ने नींव की बहुत अच्छी डिजाइन तैयार कर ली है। उन्होंने बताया कि नींव की डिजाइन तय होने के बाद अब नींव की खुदाई काम शुरू होने में करीब सात महीने बाद सफलता मिली है। अब उम्मीद जगी है फरवरी महीने से पत्थरों को लगाये जाने का काम तेज हो चलेगा।

अयोध्या में भव्य राममंदिर की मजबूती को लेकर ट्रस्ट की ओर से कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं, जिसमें विभिन्न पहलुओं पर विचार किया गया है। मंदिर निर्माण की नींव के लिये कई बार परीक्षण हुआ। इसमें वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों ने बताया था कि जमीन के नीचे भुरभुरी बालू और पानी होने के कारण सीमेंट के पिलर्स का इस्तेमाल उचित नहीं है। ऐसे में प्राचीन पद्धति से पत्थरों का इस्तेमाल किया जाना ज्यादा उचित होगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.