मध्यप्रदेश— यू-ट्यूब पर सुनती थी प्रवचन, आठ माह के बेटे को कुल्हाड़ी से काटा

अशोकनगर। जिला मुख्यालय से 65 कि मी दूर चंदेरी थाने के अंतर्गत ग्राम चुरारी में एक ऐसी अजीबो-गरीब घटना घटी, जिसे जानकर इलाके के लोग सन्न रह गए। सबके जुबान पर बस यही सवाल था कि कोई माँ ऐसा कैसे कर सकती है। गाँव चुरारी में एक माँ ने अपने 8 माह के इकलौते बेटे को कुल्हाड़ी से काट डाला। पुलिस को जांच में पता चला है कि महिला यू-ट्यूब पर एक संत के प्रवचन सुनती रहती थी और उनसे प्रभावित थी। महिला की मानसिक हालत भी ठीक नहीं बताई गई है। पुलिस ने आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

परिजनों ने बताया कि वह पहले बच्चे को खिला रही थी, उसके बाद वह उसे घर से करीब 70 फीट दूर मेन रोड पर ले गई और उसे सड़क पर लिटाकर गर्दन पर कुल्हाड़ी मार दी। हत्या के बाद महिला चिल्लाते हुए घर के अंदर आई और कहने लगी बकरा काट दिया। बहन ने बताया कि, जब मैं बाहर गई तो यशराज खून से लथपथ था। उसे उठाकर अंदर लाई और उससे पूछा ये क्या किया तो कहने लगी जिसका बकरा था उसने ले लिया। इसके बाद बच्चे की नानी उसे कपड़े में लपेटकर चंदेरी अस्पताल लेकर पहुंची थी जहां डॉक्टर से बच्चे के छत से गिर जाने की कहकर जांच कराई। जिसकी नब्ज देखकर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था। रातभर कपड़े में लपेटकर शव को घर पर रखा।

पुलिस के अनुसार ग्राम चुरारी निवासी जानकी प्रसाद लोधी पुत्र निर्भय सिंह लोधी ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी नातिन रश्मि की शादी करीब दो साल पहले इंदौर में रहने वाले लक्ष्मण लोधी के साथ हुई है। ढाई माह से रश्मि मायके में अपने आठ माह के बेटे यशराज के साथ रह रही थी। आरोपित रश्मि को एक ही बेटा था। घर वालों ने पुलिस को बताया कि उसकी हरकतें कुछ दिन से सामान्य नजर नहीं आ रहीं थीं। वह अपने मोबाइल फोन के यू-ट्यूब पर ज्यादातर समय एक ही संत के प्रवचन सुनती रहती थी और इनको ही अपना भगवान मानती थी। पुलिस इस मामले महिला के घर वालों के बयान दर्ज कर रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.