नक्सली समस्या— कई राज्यों की पुलिस मिलकर करेगी काम
नई दिल्ली। नक्सल प्रभावित कई राज्यों की पुलिस अब नक्सली समस्या से निपटने के साथ मिलकर काम करेगी। इनमे एक राज्य से दूसरे राज्य में नक्सलियों का आवागमन रोकने सहित अन्य अभियान शामिल हैं। छत्तीसगढ़ सहित चार राज्यों की पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ साझा रणनीति को अमल में लाने के लिए पिछले दिनों उच्चस्तरीय बैठक की है।
प्राप्त विवरण के अनुसार छतीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना और ओडिशा में पुलिस व सुरक्षा बल समन्वित रणनीति के साथ काम करेंगे। ये राज्य नक्सल से जुड़ी हर सूचना भी आपस में साझा करेंगे और चारों राज्य हर महीने डीजीपी स्तर की बैठक में अभियान की समीक्षा करेंगे। बताया गया है कि छतीसगढ़ के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों के नक्सलरोधी ऑपरेशन के बाद कई नक्सली भागकर नए इलाको में गए हैं। नक्सलियों की नया बेल्ट तैयार करने की कोशिश भी सुरक्षा बलों की जानकारी में है। राज्यो के बीच सहयोग लगातार बढ़ा है। समय और जरूरत के मुताबिक राज्य आपस मे रणनीति तय करके साझा अभियान चलाने पर राजी हैं। सुरक्षाबलो की कार्रवाई और केंद्र व राज्यों की समन्वित रणनीति से नक्सल इलाका लगातार सिमट रहा है और घटनाएं भी कम हो रही हैं।