मध्यप्रदेश— भोपाल के 3 थाना क्षेत्रों में ऐहतियाती तौर पर कर्फ्यू, 11 में धारा 144 लागू
भोपाल। पुराने भोपाल के 3 थाना क्षेत्रों में आज सुबह 9 बजे से अगले आदेश तक कर्फ्यू लागू है। कर्फ्यू के दौरान 3 कॉलोनियों को पूरी तरह से सील कर दी गई है। साथ ही पुलिस का सख्त पहरा है। इस इलाके में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ बाउंड्री वॉल का निर्माण करवा रहा है। जिस जमीन पर बाउंड्री वॉल का निर्माण करवाया जा रहा है, उस पर दूसरे लोग भी दावा कर रहे हैं। लेकिन को संघ इस लड़ाई को जीत गई है। पुलिस ने 11 थाना क्षेत्रों में धारा 144 लगाई है।
भोपाल के अपर कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने बताया कि शांति बनाए रखने के लिए पुराने भोपाल शहर के थाना हनुमानगंज, टीलाजमालपुरा एवं गौतम नगर क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, भोपाल शहर के 11 थाना क्षेत्रों-शाहजहानाबाद, छोला मंदिर, निशातपुरा, तलैया, मंगलवारा, अशोका गार्डन, ऐशबाग, जहांगीराबाद, स्टेशन बजरिया, बैरसिया एवं नजीराबाद में धारा-144 लगाई गई है। यादव ने बताया कि भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने ये आदेश रविवार सुबह जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि यह आदेश रविवार सुबह नौ बजे से आगामी आदेश तक लागू रहेगा। आदेश में कहा गया है कि पुराने भोपाल क्षेत्र में एक समुदाय विशेष का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा रहा है, जिसमें स्थानीय लोगों एवं अन्य समुदाय के लोगों का विरोध किया जाना संभावित है। इससे शहर की शांति-व्यवस्था बिगड़ सकती है। इन इलाकों में केवल अस्पताल और मेडिकल दुकानें खुली रहेंगी।
भोपाल डीआईजी इरशाद वली ने कहा कि एक न्यास (ट्रस्ट) को लेकर यह जमीन विवाद है। अदालत में चले इस विवाद को इस न्यास ने जीत लिया है और रविवार को यह न्यास इस जमीन पर कब्जा करने जा रहा है। वली ने बताया कि इस घटनाक्रम को लेकर तनाव का डर था, इसलिए ऐहतियाती तौर यह कर्फ्यू एवं धारा-144 लगायी गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इलाके में अवरोधक लगाये हैं और इन इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।