मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कौन ?

Chiefminister of Madhyapradesh

भोपाल। तीन राज्यों में विधानसभा चुनावों में भाजपा की बड़ी जीत के बाद अब इस बात पर चर्चा तेज हो गयी है कि इन राज्यों में मुख्यमंत्री का चेहरा आखिर कौन होगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के बीच सोमवार को इस संबंध में हुई बैठक में क्या हुआ इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है। लेकिन सूत्रों ने बताया है कि शीर्ष नेतृत्व अंतिम निर्णय लेने से पहलॉ पार्टी के भीतर विचार-विमर्श कर रहा है।

पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की ओर से कोई बयान नहीं आया है, लेकिन बीजेपी के भीतर कई लोगों का मानना है कि तीन राज्यों में उसे जो भारी जनादेश मिला है, उसे उसकी नीतियों के लिए व्यापक लोकप्रिय समर्थन के और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व के नतीजे के रूप में देखा जाना चाहिए।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, जो मध्यप्रदेश से विधायक चुने गए हैं ने जीत के बाद बयान देते हुए भारी जनादेश के पीछे मोदी का नेतृत्व को वजह बताया। जब उनसे पूछा गया कि क्या लाडली बना स्कीम बड़ी जीत का कारण बनी। इस सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा –“क्या लाडली बहना योजना छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी थी?”

इन नामों की भी चर्चा
18 साल तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान यकीनन इस पद के सबसे मज़बूत उम्मीदवार हैं लेकिन उनके अलावा इस बार कई नामों की चर्चा है जो मुख्यमंत्री बनाये जा सकते हैं। अटकलें हैं कि विजयवर्गीय मुख्यमंत्री पद की रेस में हैं। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल, ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर जैसे नेताओं को इस पद के लिए दावेदार के रूप में देखा जा रहा है।

16वीं विधानसभा का गठन आज

16वीं विधानसभा का गठन मंगलवार को निर्वाचन परिणाम की अधिसूचना जारी होने के साथ हो जाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा विधि एवं विधायी विभाग को परिणाम तैयार करके दिए जाएंगे, जिसका प्रकाशन राजपत्र में होगा। इसके साथ ही निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को विधायक के रूप में मिलने वाली सुविधाएं प्रारंभ हो जाएंगी। विधानसभा सचिवालय ने निर्वाचित सदस्यों के लिए स्वागत कक्ष बनाया है, जहां प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि विधानसभा चुनाव परिणाम की मंगलवार को अधिसूचना जारी की जाएगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.