साल अंग्रेजी लेकिन विदा- स्वागत स्वदेशी
भोपाल। आज भले ही अंग्रेजी साल 2020 का अंतिम दिन हो और 2021 का आगमन निकट है लेकिन मध्यप्रदेश के अधिकांश लोग विदाई और स्वागत स्वदेशी ढंग से ही कर रहे हैं। कडकडाती सर्दी के बीच सुबह से ही प्रदेश में मंदिरों पर भीडभाड बढती जा रही है। लोगों ने बताया कि वे जाते साल की विदाई और नए साल का स्वागत भगवान से इस प्रार्थना के साथ करना चाह रहे हैं कि 2021 अच्छी रहे। प्रदेश के बडे मंदिरों के साथ ही सभी धार्मिक स्थलों पर बडी संख्या में लोगों के पहुंचने की सूचनाएं हैं। इधर लोग नर्मदा के तटों पर भी बडी संख्या में पहुंच रहे हैं।