वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिए संकेत— प्रोत्‍साहन पैकेज के अभी विकल्प मौजूद

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच सरकार एक और प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा सकती है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते पैदा हुए आर्थिक हालात से निपटने के लिए सरकार के पास एक और प्रोत्साहन पैकेज का विकल्प मौजूद है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह की पुस्तक के वर्चुअल लॉन्च में कहा कि अभी प्रोत्साहन पैकेज के दरवाजे बंद नहीं किए गए हैं। उन्होंने कहा कि हमने अब जीडीपी गिरावट पर आकलन शुरू कर दिया है, हमें कुछ इनपुट मिले हैं। हमें जनता के सामने या संसद में मूल्यांकन के साथ आना होगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.