मध्यप्रदेश- शरारती तत्वों द्वारा उपद्रव और तोड़फोड़ के बाद ग्राम डोराना में तनाव

मंदसौर। राम मंदिर निर्माण को लेकर हिंदू संगठनों द्वारा गांव-गांव में वाहन रैली निकाली जा रही है। मंगलवार शाम को जब वाहन रैली ग्राम डोराना पहुंची तो यहां दो पक्षों के बीच तनातनी हो गई। इस दौरान पथराव और तोड़फोड़ की घटना हुई। विशेष समूदाय के लोगाें का आरोप है कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा घरों में घुसकर तोड़फोड़ की और घरों के बाहर लगे विद्युत मीटर भी तोड़ दिए।

रैली में शामिल माऊखेड़ी के युवकों को वापस जाते समय ग्राम बादाखेड़ी फंटा पर समुदाय विशेष के लोगों ने रोककर पीटा और उनकी बाइक में आग लगा दी। दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति को देखते हुए खुद एसपी सिद्धार्थ चौधरी और एडीएम बीएल कोचले मौके पर पहुंचे। यहां अधिकारियों ने आक्रोशित ग्रामीणों से बातचीत कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। जबकि नुकसानी का आकलन करने के लिए एक टीम भी गांव में पहुंची। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के 57 लोगों पर प्रकरण दर्ज किये है। मिली जानकारी के अनुसार तीन दिन पूर्व गांव में रैली निकालने के दौरान धार्मिक स्थल के सामने डीजे बंद कराने की बात पर कुछ विवाद की स्थिति निर्मित हुई थी। तब हालात पर समय रहते काबू पा लिया था। इसके बाद मंगलवार शाम को जब फिर रैली ग्राम डोराना पहुंची तो यहां पुलिस बल तो तैनात था लेकिन तनातनी के दौरान कोई एक्शन नही ले पाया। इसलिए हालात थोड़ी देर के लिए बेकाबू हो गए। हालांकि एसपी चौधरी के पहुंचने के बाद पूरी तरह शांति स्थापित हो गई।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.