किसान आंदोलन— सरकार ने बातचीत करने को किसानों को 30 दिसंबर को बुलाया
नई दिल्ली। तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के बॉर्डर पर पिछले एक महीने से ज्यादा समय से आंदोलन कर रहे किसानों को सरकार ने फिर से बातचीत के लिए न्योता दिया है। सरकार ने किसान संगठनों को 30 दिसंबर को बातचीत करने के लिए एक बार फिर से बुलाया है। केंद्र ने किसानों के लिए लिखे गए एक पत्र में कहा है कि यह बैठक दिल्ली के विज्ञान भवन में 30 दिसंबर को दोपहर दो बजे होगी।