पंजाब— कोरोना वायरस के टीकाकरण से पहले होने वाला पूर्वाभ्यास प्रारंभ

चंडीगढ़। कोरोना वायरस के टीकाकरण से पहले होने वाला पूर्वाभ्यास सोमवार से पंजाब सहित चार राज्यों में शुरू हो गया। पंजाब के नवांशहर और लुधियाना में कोविड-19 वैक्सीन के लिए यह पूर्वाभ्यास किया जा रहा है। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि हमें अच्छा रिस्पांस मिला है। हमारे पास लगभग 1.5 लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों का डाटा है जो सरकार के पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। टीकाकरण में उन्हें प्राथमिकता मिलेगी।

इस दौरान टीकाकरण से पहले एक प्रकार का मॉकड्रिल होगा। इस दौरान किसी को टीका नहीं लगेगा, लेकिन प्रक्रिया का पालन पूरा होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पंजाब, आंध्र प्रदेश, असम और गुजरात में यह ट्रायल किया जा रहा है। इन राज्यों में टीकाकरण से जुड़ी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। तैयारियों का जायजा लेने के लिए जरूरी है कि टीकाकरण से पहले सभी बिंदुओं की जांच कर ली जाए। इस दौरान कोल्ड चैन से लेकर लोगों के पंजीयन और टीका बूथ पर डोज देने के अलावा चिकित्सीय निगरानी किस तरह से की जाएगी, इसका पूरा अभ्यास जिला टीमें करेंगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.