मध्यप्रदेश— विधानसभा का सत्र स्थगित, सर्वदलीय बैठक में निर्णय
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का सोमवार से प्रस्तावित शीतकालीन सत्र नहीं होगा। राज्य में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सर्वदलीय बैठक में सहमति से सत्र को स्थगित रखने का निर्णय लिया गया। इस मामले पर विधानसभा के सामयिक अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। बैठक के बाद मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सत्र स्थगित करने की जानकारी दी।
सर्वदलीय बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष कमल नाथ ने कहा कि जो भी हो नियम का पालन किया जाए। सत्र चल सकता है तो चलाया जाए। हमने सुझाव दिया है कि समितियां बना ली जाएं। विधायकों के प्रश्नों के जवाब भी दिए जाएं। नए सदस्यों की शपथ अध्यक्ष के कक्ष में कराई जाए और हमारी आवाज दबाने का प्रयास न किया जाए। वहीं, संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने बैठक में विचार के उपरांत सत्र को स्थगित करने का निर्णय लिया है। बैठक से पूर्व विधानसभा के सामयिक अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा और प्रमुख सचिव एपी सिंह ने सदन की व्यवस्था का रविवार को जायजा लिया। उधर, रविवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कोरोना की जांच कराई थी। उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।