आज इस साल की आखिरी ‘मन की बात’
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को दोपहर 11 बजे अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में देश को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के जरिए 72वीं बार देश को संबोधित करने वाले हैं, हालांकि यह इस साल आखिरी ‘मन की बात’ कार्यक्रम है। अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रधानमंत्री आज अपने इस कार्यक्रम के माध्यम से देशभर में कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के लिए भी कुछ संदेश दे सकते हैं।
किसान करेंगे कार्यक्रम का विरोध
विभिन्न किसान संगठनों के नेताओं ने शनिवार को माले कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि किसान प्रधानमंत्री मोदी की ‘मन की बात’ के समय देशभर में थाली पीटेंगे और एक जनवरी को संविधान की प्रस्तावना का पाठ कर मांगें पूरी होने तक आंदोलन पर डटे रहने का संकल्प लेंगे।