भाजपा नेता बिसाहूलाल ने कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी के लिए कहे आपत्तिजनक शब्द, काग्रेस ने पूछा— अब कहां धरना देंगे

भोपाल। प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव में दिनोदिन नेताओं के बोल बिगडते जा रहे हैं। अब प्रदेश के मंत्री व अनूपपूर के भाजपा प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की है। बिसाहूलाल ने कहा कि विश्वनाथ सिंह ने नामांकन पत्र में पहली पत्नी का नाम नहीं लिखा है। इसके साथ ही उन्होंने कुछ आपत्तिजनक शब्द भी प्रयोग किए।

कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह ने बिसाहूलाल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की बात कही है। विश्वनाथ सिंह ने पलटवार करते हुए कहा है कि मेरी शादी 15 वर्ष पूर्व हुई है और मैने नामांकन के दौरान अपनी पत्नी का नाम डाला है। विश्वनाथ ने आगे कहा कि मैं बीजेपी नेता पर मेरी छवि खराब करने के लिए मान हानि का मुकदमा करूंगा। विश्वनाथ सिंह ने चुनाव आयोग में दिए हलफनामे में पहली पत्नी का नहीं, अपनी दूसरी पत्नी राजवती का नाम दिया है। पहली पत्नी की मौत के बाद विश्वनाथ सिंह ने राजवती से शादी की थी।

इमरती देवी पर कमलनाथ के बोल को लेकर आक्रामक भाजपा पर कांग्रेस ने शिवराज के मंत्री के आपत्तिजनक बयान पर सवाल उठाया है। कांग्रेस ने पूछा- शिवराज जी, आपके उम्मीदवार ने नारी के लिए जिन शब्दों का उपयोग किया है, उसने भाजपा की सच्चाई सामने ला दी है। आप कल कहां मौन धरना देंगे, ये बताएं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.