मध्यप्रदेश— शिक्षकों और विद्यार्थियों को नहीं मिलेगी छुट्टी
भोपाल। मध्य प्रदेश के सरकारी शिक्षकों और हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी के विद्यार्थियों को छह दिन की सर्दी की छुट्टी अब नहीं मिलेगी। राज्य सरकार ने शीतकालीन अवकाश निरस्त कर दिया है। शैक्षणिक कैलेंडर में शिक्षकों और विद्यार्थियों को 26 से 31 दिसंबर-20 तक अवकाश दिया गया था। स्कूल शिक्षा विभाग ने छुट्टी निरस्त करने के आदेश बुधवार को जारी कर दिए हैं।