पश्चिम बंगाल- गृह मंत्री अमित शाह ने पत्रकारवार्ता में सीएए सहित कई मुद्दों पर खुलकर दिए जवाब

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के दो दिनों के दौरे के अंतिम दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को पत्रकारवार्ता में सीएए सहित कई मुद्दों पर खुलकर जवाब दिए। उन्होंने कहा कि संशोधित नागरिकता कानून के सिर्फ नियम बनना बाकी हैं। कोरोना वायरस की वैक्सीन बन जाने के बाद सरकार आगे विचार करेगी।

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बंगाल का अगला मुख्यमंत्री भाजपा इसी राज्य से बनाएगी। हालांकि, क्या पार्टी चुनाव से पहले मुख्यमंत्री उम्मीदवार उतारेगी या नहीं, शाह ने कहा कि पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया जाएगा।शाह ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने तय किया है कि हिंसा का जवाब हम लोकतांत्रिक तरीकों से देंगे। बंगाल में आने वाले चुनाव में इस सरकार को हम परास्त करके दिखाएंगे। उन्होंने कहा, ”बंगाल में राजनीतिक हिंसा चरम पर है। 300 से ज्यादा बीजेपी के कार्यकर्ताओं की हत्या की गई है। बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले की जांच में एक इंच भी प्रोग्रेस कहीं पर दिखाई नहीं पड़ती है।” शाह ने कहा कि मैं आज इस प्रेस वार्ता के माध्यम से तृणमूल कांग्रेस के सभी नेताओं को बताना चाहता हूं कि आप गलतफहमी में मत रहिए कि इस प्रकार के हमले से से बीजेपी की गति, भाजपा का कार्यकर्ता रुकेगा या बीजेपी अपने कदम पीछे लेगी। शाह ने रविवार को रोड शो में उमड़ी भीड़ से उत्साहित होकर कहा कि आज तक उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में लोगों की इतनी जबर्दस्त भीड़ नहीं देखी है जो संकेत है कि पश्चिम बंगाल में लोग परिवर्तन के लिए पूरी तरह तैयार हैं। डाक बंगलो से चौरास्ता तक एक किलोमीटर के रोड शो को कवर करने के लिए सड़क पर हजारों लोगों के जमावड़े के कारण ज्यादा समय लग गया और खुले हुड वाले ट्रक को आगे बढ़ने से रोक दिया गया जिसमें शाह सवार थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.