किसान आंदोलन- 24वां दिन भी बिना समाधान के बीता
नई दिल्ली। केंद्र सरकार के तीन नये कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन पिछले 24 दिनों से जारी है। देश के तमाम जगहों से आये किसान अपने मांगों को लेकर दिल्ली बॉर्डर पर अड़े हुए हैं और कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। केन्द्र सरकार और किसानों के बीचे पिछले कई दौरे की बातचीत से कोई हल अभी तक नहीं निकल पाया है। इस बीच बड़ी संख्या में लोग किसानों का समर्थन करने पहुँच रहे हैं। इधर सरकार और भाजपा इन कानूनों को किसानों के हित में बताते हुए देश व्यापी प्रचार अभियान चला रही है।