कैम्पा में करोडों का घोटाला- फर्जी जांचों के सहारे लीपापोती के प्रयास— एक

-शुभ चौपाल संवाददाता-
subhchoupal@gmail.com
औबेदुल्लागंज। तीन सालों में इस वन मंडल में केन्द्र द्वारा प्रवर्तित प्रतिपूरक वनीकरण निधि प्रबंधन एवं योजना प्राधिकरण :कैम्पा:के तहत हुए कामो में व्यापक स्तर पर अनियमितताएं कर करोडों रुपए की गडबडी की गई है। इसकी शिकायतों पर विभाग के अधिकारी फर्जी जांचों के सहारे लीपापोती करने के लगातार प्रयास कर रहे हैं।
विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वन मंडल के सिंघौरी अभ्यारण्य के बम्होरी वन परिक्षेत्र में ऐसी ही एक फर्जी जांच कर ली गई। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता को भनक भी नहीं लगी और जांच प्रतिवेदन में शिकायतकर्ता को हमराह रखकर
कागजों में कथित जांच भी कर ली गई। इस फर्जी जांच में शिकायतकर्ता को कार्यो के निर्माण से संतुष्ट भी बता दिया गया।

इन कामों की फर्जी जांच
विभाग के सूत्रों ने इस फर्जी जांच के बारे में बताया कि शिकायतकर्ता को हमराह रखकर कैम्पा मद के अन्तर्गत परिक्षेत्र बम्होरी में कराये गये निम्न कार्यो की जानकारी दी गई। कार्यों का विवरण निम्नानुसार है। 1. तालाब निर्माण कार्य बीट पहरिया कक्ष क्रमांक आर.एफ. 245 2. तालाब निर्माण कार्य बीट करतोली कक्ष क्रमांक आर.एफ. 256 3. परिक्षेत्र सहायक आवास निर्माण कार्य बम्होरी 4. वनरक्षक आवास निर्माण कार्य पहरिया 5. वनरक्षक आवास निर्माण कुण्डाली 6. स्टापडेम निर्माण कुकवाडा कक्ष क्रमांक आर.एफ. 231 7. स्टॉपडेम निर्माण करतोली कक्ष क्रमांक आर.एफ. 256 8. स्टॉपडेम निर्माण सेनकुआ कक्ष क्रमांक पी.एफ. 714 9. रपटा निर्माण बीट भजिया कक्ष क्रमांक आर.एफ. 234 10. रपटा निर्माण बीट कुकवाडा कक्ष क्रमांक आर.एफ. 232 और 11. रपटा निर्माण बीट करतोली कक्ष क्रमांक आर.एफ. 256.

—शुभ चौपाल—वर्ष-3, अंक-19—

www.subhchoupal.com

Get real time updates directly on you device, subscribe now.