इंदौर— बैंक मैनेजर का अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
इंदौर। प्रदेश में महिलाओं द्वारा संबंध स्थापित कर बाद में ब्लैकमेल करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक और मामला यहां पुलिस तक पहुंचा है, जिसमे जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के एक दंपती ने गाजियाबाद के एक बैंक मैनेजर के अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया और उनसे आठ लाख 50 हजार रुपए वसूल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
जूनी इंदौर पुलिस के अनुसार 34 वर्षीय बैंक मैनेजर निखिल माथुर ने बताया- मेरी पोस्टिंग जब ग्वालियर और भोपाल में थी तो महिला मेरे यहां घरेलू कामकाज करती थी। मुझे लगा वह कुंआरी है। उससे आकर्षित हो गया। महिला ने संबंध बनाए। इस दौरान महिला ने मेरे कुछ फोटो और वीडियो भी बना लिए। बाद में पता चला कि महिला शादीशुदा है और उसके बच्चे हैं तो उसने उससे दूरी बना ली। बाद में महिला ने धमकाना शुरू कर दिया। अलग-अलग किस्तों में 5 लाख, 1.50 लाख और 2 लाख रुपए वसूल लिए। इस साजिश में इसका पति भी शामिल है।