प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका में: जोरदार स्वागत; यूएन में योग दिवस समारोह का करेंगे नेतृत्व

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का योग पर संदेश

न्यूयॉर्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर मंगलवार को न्यूयॉर्क पहुंचे। शहर के जॉन एफ केनेडी एयरपोर्ट पर पहुंचे प्रवासी भारतीयों ने प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत किया। बड़ी संख्या में एयरपोर्ट के बाहर खड़े प्रवासी भारतीयों से मोदी ने हाथ मिलाया और उनसे बातचीत की। इस दौरान प्रवासी भारतीयों ने भारत माता की जय के जयकारे लगाए। शहर मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी आज संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आयोजित होने वाले योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे।

न्यूयॉर्क पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मैं न्यूयॉर्क पहुंच गया हूं। 21 जून को योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होने और नेताओं के साथ विचार साझा करने के लिए उत्सुक हूं। साथ ही पीएम मोदी ने न्यूयॉर्क पहुंचने के बाद हुए स्वागत की तस्वीरें भी ट्विटर साझा कीं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट‌्रीय योग दिवस पर आज बुधवार को अपना वीडियो संदेश ट‌्विटर पर साझा किया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.