सागर की युवती से ग्वालियर में बहन की ननद के बेटे ने किया दुष्कर्म
शादी का दिया झांसा: 30 हजार रुपये भी ऐंठे
ग्वालियर। सागर की रहने वाली एक युवती के साथ ग्वालियर में रहने वाले बहन की ननद के बेटे ने दुष्कर्म किया। आरोपी युवक ग्वालियर के गोला का मंदिर इलाके का रहने वाला है। उसने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया फिर 30 हजार रुपये भी ऐंठ लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
सागर निवासी युवती ने पुलिस में की गई शिकायत में बताया है कि बहन की ननद का बेटा ग्वालियर के गोला का मंदिर इलाके में रहता है। उसका नाम करण कुशवाह है। करण से उसकी दोस्ती हो गई। दोनों के बीच बात होने लगी। करण ने शादी करने का झांसा दिया और मिलने के बहाने ग्वालियर बुलाया। उसे अपने साथ लेकर पड़ाव स्थित गेस्ट हाउस में ले गया। यहां उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान उससे 30 हजार रुपये भी ले लिए। वह युवती से बात करता रहा, लेकिन शादी नहीं की। बात करना भी बंद कर दी। युवती का मोबाइल लेकर उसके मोबाइल में सेव फोटो डिलीट कर दिए। इसके बाद युवती की मारपीट कर भगा दिया। युवती ने परिजनों के साथ ग्वालियर आकर एफआइआर दर्ज करवाई है।