गूगल की सेवाएं रहीं बाधित
नई दिल्ली। जीमेल, यूट्यूब और गूगल की कई सेवाएं सोमवार शाम 1 घंटे से अधिक समय तक बाधित रहीं। इससे भारत समेत दुनिया भर में गूगल की सेवाओं के उपयोगकर्ताओं को असुविधा होती रही। अब गूगल की सेवाएं बहाल हो गई हैं। गूगल वर्कस्पेस ने ट्वीट किया है कि उनकी सर्विसेज फिर से शुरू हो गई हैं। खामियों को दुरुस्त कर दिया गया है। वेबसाइट्स को ट्रैक करने वाली DownDetector के अनुसार दुनिया भर के उपयोगकर्ताओं पर इसका असर पड़ा है।
इस परेशानी के बारे में यूट्यूब को रिपोर्ट करने वाले 54 फीसदी यूजर्स का कहना था कि वे वेबसाइट को एक्सेस नहीं कर पा रहे थे। वहीं, 42 फीसदी यूजर्स का कहना था कि वह यूट्यूब पर विडियो नहीं देख पा रहे थे। जबकि 3 फीसदी यूजर्स ने बताया कि उन्हें लॉगिन में दिक्कत आ रही थी। DownDetector के मुताबिक, जीमेल, गूगल और यूट्यूब करीब 5 बजे डाउन हुए। भारत, अमेरिका, यूरोपियन यूनियन, ऑस्ट्रेलिया समेत दुनिया भर के यूजर्स ने सर्विसेज डाउन होने की शिकायत की है। Google Docs जैसी दूसरी गूगल सर्विसेज में भी यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा, यूजर्स को Google Drive, Android Play Store और Google Maps में भी प्रॉब्लम का सामना करना पड़ रहा है। जीमेल सबसे पॉप्युलर ऑनलाइन ई-मेल सर्विस है, दुनिया भर में इसके ऐक्टिव यूजर्स की संख्या 1.5 अरब से ज्यादा है।