कोरोना वैक्सीन— इस आधार पर तय होगा राज्य का कोटा

नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी की आशंका में जी रहे लोग कोरोना वैक्सीन की प्रतीक्षा कर रहे हैं। सरकारी स्तर पर टीकाकरण की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। संकेत मिल रहे हैं कि जिन राज्यों के निवासी 50 साल से ज्यादा उम्र के और अन्य बीमारियों जैसे कि मधुमेह और उच्च रक्तचाप से ग्रसित हैं उन्हें वैक्सीन के ज्यादा डोज (हेल्थकेयर वर्कर्स, आवश्यक कर्मचारी और पुलिस और सुरक्षाबलों के अलावा) मिलेगी।

सरकारी तैयारियों से अनुमान लगाया जा रहा है कि 50 से अधिक आयु वर्ग में लगभग 19.5 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण करने की तैयारी है। इसका मतलब है कि लगभग 50 साल की आयु वर्ग में एक करोड़ स्वास्थ्य कर्मचारियों और चार करोड़ मधुमेह रोगियों के अलावा लगभग 26.5 करोड़ लोग होंगे। इसलिए, कोविड वैक्सीन के वितरण में बूढ़ी आबादी वाले राज्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। इस आधार पर तमिलनाडु को कम आबादी होने के बावजूद बिहार, मध्यप्रदेश और राजस्थान की तुलना में वैक्सीन की अधिक खुराक प्राप्त हो सकती है। बिहार की अनुमानित 12.3 करोड़ जनसंख्या तमिलनाडु के 7.6 करोड़ से लगभग 60 प्रतिशत बड़ी है। बिहार में केवल 1.8 करोड़ लोग ही 50 साल और उससे अधिक उम्र के हैं जबकि तमिलनाडु में यह संख्या दो करोड़ है। उत्तर प्रदेश जहां केवल 15 प्रतिशत लोग 50 वर्ष से अधिक आयु के हैं, उसे वैक्सीन का सबसे बड़ा हिस्सा दिया जाएगा क्योंकि राज्य की जनसंख्या ज्यादा है। इसके बाद महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु का नंबर आता है, जहां 50 से अधिक आयु के लोगों की संख्या ज्यादा है। हालांकि जिस राज्य की सबसे ज्यादा आबादी को टीकाकरण की आवश्यकता है उसमें केरल का पहला स्थान है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.