16 दिसंबर से चार माह नहीं होगे विवाह
भोपाल। शुक्र के अस्त होने से सनातन समाज में बुधवार 16 दिसंबर से चार माह विवाह नहीं होंगे। नए साल में 22 अप्रैल से फिर से विवाह के शुभ मुहुर्त आरंभ होंगे। गुरुवार 17 दिसंबर से खरमास आरंभ हो रहे हैं, इससे विशेष धार्मिक अनुष्ठान और संस्कार भी एक माह के लिए बंद हो जाएंगे।
सनातन धर्म के ज्ञाताओं ने बताया कि 15 दिसंबर को गोधूलि लग्न के बाद विवाह मुहूर्त चार माह तक विवाह का मुहुर्त नहीं है। नए साल में 22 अप्रैल के बाद फिर से शुभ मुहुर्त आरंभ होंगे। भगवान श्री विष्णु के योग निंद्रा में चले जाने के बाद एक जुलाई से विवाह मुहूर्त बंद हो गए थे। 25 नवंबर को श्री हरि प्रबोधिनी एकादशी पर तुलसी विवाह से फिर से शादी के शुभ मुहुर्त आरंभ हुए थे। वर्ष 2021 में मकर संक्रांति के बाद इस बार विवाह लग्न नहीं हैं. ज्योतिषाचार्य आचार्य श्रीकृष्ण ने बताया कि अप्रैल में विवाह मुहूर्त 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28 और 30 तारीख को है। मई में 18, जून में 13, जुलाई माह में नौ लग्न हैं। इसके बाद चातुर्मास आरंभ हो जाएगा।