जम्मू— कश्मीर— राहत राशि बढ़ाने के लिए भूख हडताल कर रहे भड़के कश्मीरी पंडित

जम्मू- श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करने का किया प्रयास

जम्मू। मासिक राहत राशि बढ़ाने की मांग को लेकर क्रमिक भूख हडताल कर रहे सरकार द्वारा ध्यान न दिए जाने से भडक गए। उन्होने रविवार को प्रदर्शन करने के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने रोक दिया।

जगटी टेनामेंट कमेटी व सोन कश्मीर के कार्यकर्ता रविवार को जगटी विस्थापित कॉलोनी से रैली के रूप में निकले और राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर बढ़ने लगे। इसी बीच पुलिस पहुंच गई, जिससे वे हाईवे नहीं जाम कर पाए। ऐसे में कार्यकर्ता राष्ट्रीय राजमार्ग के पास ही बैठ गए और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। उन्होंने कहा कि 30 साल से कश्मीरी पंडित विस्थापितों का जीवन जी रहे हैं, लेकिन सरकार राहत राशि नहीं बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि इस समय उनको 13 हजार रुपये मासिक राहत राशि मिलती है, जिससे महंगाई के इस दौर में परिवार का भरण-पोषण नहीं हो पाता है। कश्मीरी पंडितों ने सरकार से राहत राशि बढ़ाकर 25 हजार रुपये करने की मांग की। जगटी टेनामेंट कमेटी के प्रधान शादीलाल पंडित ने कहा कि केंद्र सरकार हो या जम्मू कश्मीर का प्रशासन, कश्मीरी पंडितों की सुनवाई नहीं हो पा रही है। बार-बार ज्ञापन दिया जा चुका है कि विस्थापित परिवारों की मासिक राहत को बढ़ाया जाए, लेकिन इस दिशा में सरकार कुछ नहीं कर रही है। ऐसे में विस्थापित परिवार अपना गुजर-बसर कैसे कर पाएंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.