पाक ने कबूला-भारत की जवाबी कार्रवाई में दो सैनिक ढेर, सर्जिकल स्ट्राइक का डर
इस्लामाबाद। पाकिस्तान मारे गए अपने सैनिकों के बारे में आसानी से जानकारी नहीं देता है, लेकिन इस बार पाकिस्तान ने मारे गए अपने जवानों के फोटो भी जारी कर यह स्वीकार किया है कि भारतीय सेना ने उसके दो सैनिकों को मार गिराया है। सर्दियों के मौसम में पाक सेना सीजफायर का उल्लंघन कर आतंकियों की कश्मीर में घुसपैठ का प्रयास करती रहती है। पाकिस्तानी सेना ने ट्वीट कर बताया कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) के खुईराता सेक्टर में भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई में दो पाकिस्तानों सैनिकों की मौत हुई है। मरने वालों में लांस नायक तारिक और सिपाही जरूफ शामिल हैं। अपने इस ट्वीट में पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि उनकी जवाबी कार्रवाई में दो भारतीय सैनिक शहीद हुए हैं।
पाकिस्तानी सेना को एक बार फिर भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक का खतरा महसूस हो रहा है। पाकिस्तान ने अपनी सेना को हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दिया है। पाकिस्तान के प्रमुख अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून का कहना है कि खुफिया एजेंसियों से ऐसे संकेत मिले हैं कि दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन से ध्यान भटकाने के लिए भारत सर्जिकल स्ट्राइक कर सकता है। अखबार ने सेना के सूत्रों के हवाले से लिखा है कि स्ट्राइक की आशंका के चलते पाकिस्तान ने भारत से लगी सीमाओं पर सैनिकों को चौकन्ना रहने को कहा है। पाकिस्तान के अखबार जियो न्यूज ने भी इस खबर को प्रकाशित है। जियो न्यूज ने लिखा है कि पाकिस्तान ने भारत के किसी फ्लैग ऑपरेशन या सर्जिकल स्ट्राइक की आशंका के चलते सेना को हाई अलर्ट पर रखा है। अखबार का कहना है कि भारत अपनी आंतरिक और बाहरी समस्याओं से ध्यान भटकाने के लिए पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक कर सकता है।
भारत ने उरी और पुलवाला का बदला लिया था
उरी सैन्य कैंप पर हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना के पैरा कमांडो की टीम ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक की थी। इस हमले में आतंकियों के अड्डे तहस-नहस हो गए और कई पाकिस्तानी सैनिकों की भी मौत हुई। इसके बाद पुलवाला में सीआरपीएफ पर हुए हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर आतंकी ठिकानों को तबाह किया था।