किसान आंदोलन— अब तक यह

नई दिल्ली। केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में हजारों किसान पिछले 12 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। किसानों ने मांग की है कि उन्हें दिल्ली के रामलीला ग्रांउड में प्रदर्शन करने की अनुमति दी जाए। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किसान नेताओं को मुलाकात करने के लिए बुलाया है। किसानों ने कहा आज की बैठक में वो मंत्री से केवल हां या ना सुनना चाहते हैं, बीच का कोई रास्ता नहीं है। वहीं, किसानों ने कानून के खिलाफ आज यानी मंगलवार (8 दिसंबर) को एक दिन के लिए ‘भारत बंद’ का आह्वान किया था। इसका असर पूरे देशभर के अलग-अलग हिस्सों पर पड़ा। मंगलवार किसानों के भारत बंद का कहीं व्यापक तो कहीं मिला जुला असर रहा है। किसानों का दावा है कि देश के 25 राज्यों में 10 हज़ार जगहों पर बंद का असर रहा। किसान छठे दौर की बातचीत के लिए बुधवार, 9 दिसंबर को कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर से मिलने वाले हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.