महामारी कोरोनाः 1805 नए मामले- 134 दिन बाद सक्रिय मरीजों की संख्या 10000 पार
Coronavirus India Updates: भयभीत न हों, लेकिन सतर्क रहें कोरोना से
|
नई दिल्ली। कोरोना महामारी को लेकर सतर्क रहना ही बचाव का सबसे अच्छा उपाय है। देश में कोरोना का खतरा एक बार फिर बढ़ता दिखाई दे रहा है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1805 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 10000 पार हो गई है। 134 दिन बाद एक्टिव मरीजों की संख्या इतना हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार दैनिक सकारात्मकता दर 3ण्19 प्रतिशत और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 1.39 प्रतिशत दर्ज की गई है। मंत्रालय द्वारा सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार सक्रिय मामले बढ़कर 10,300 हो गए हैं। इससे पहले रविवार को यह संख्या 9,433 थी। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसारए अब तक राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कुल 220.65 करोड़ वैक्सीन दी जा चुकी है।
24 घंटों में 6 मरीजों की मौत
पिछले 24 घंटों में छह मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5ए30ए837 हो गई है। चंडीगढ़ए गुजरातए हिमाचल प्रदेश और उत्तरप्रदेश से एक.एक मरीज की मौत की सूचना है। वहीं केरल में दो मरीजों की जान गई है।
कृपया ताजे आंकडे यहां देखे-