नर्मदापुरमः सतपुड़ा पर्वत के शिखर पर स्थित मौनेश्वर धाम में चल रहा है रुद्र महायज्ञ
कठिन चढ़ाई चढ़कर मौनेश्वर धाम तक पहुंचकर जुटाई सामग्री
|
-हेमंत कुमार पटेल
मो-8982075145
बनखेड़ी(पिपरिया)। बनखेड़ी से करीब 15 किमी दूर सतपुड़ा पर्वत के शिखर पर बसा मौनेश्वर धाम में 24 मार्च से रुद्र महायज्ञ एवं राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। यह 1 अप्रैल तक चलेगा। इसमें क्षेत्रवासियो का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है। आपको बता दें कि मौनेश्वर धाम चक्रतीर्थ के नाम से भी जाना जाता है।
हमारी टीम कठिन चढ़ाई चढ़कर मौनेश्वर धाम पहुंची, जहां यज्ञ भगवान के दर्शन कर इतिहास को जानने की कोशिश की। गौरतलब यह है कि उक्त सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला पर बसा मौनेश्वर धाम समुद्र तल से 4 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है। उक्त स्थान के नीचे मैदानी क्षेत्र से ऊपर मंदिर तक पानी का कोई स्रोत नहीं है। मौनेश्वर धाम में 5 कुंड है, जिनमे 12 महीने जल प्रवाहित रहता है। धाम में जो कुंड है उनमें गंगा कुंड, नर्मदा कुंड, हाथी कुंड, आकाश गंगा कुंड, पारस वीर कुंड स्थित हैं। साथ ही पर्वत के शिखर पर भगवान शिव का त्रिनेत्र भी है। मौनेश्वर धाम स्थित मोनी बाबा की प्रति वर्ष सैकड़ों श्रद्धालुओ द्वारा परिक्रमा लगाई जाती है। मोनी महाराज धाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 24 घंटे भोजन- प्रसाद मिलता है।
कठिन है डगर
मौनेश्वर धाम जाने की डगर कठिन है। यहां के लिए घने जंगल के बीच में से गुजरना होता है। पांसी ढाना गांव से धाम की दूरी करीब 4 किमी है। पांसीढाना से जंगल शुरू होता है जो धाम तक जाता है। फिर कठिन चढ़ाई करनी पड़ती है। पगडंडीनुमा रास्ता है। लोगों की अपेक्षा है कि सरकार द्वारा मौनेश्वर धाम को तीर्थ स्थल घोषित करके इसे विकसित करने पर ध्यान दिया जाए, जिससे बनखेड़ी पर्यटन क्षेत्र बन सके। वर्तमान में रुद्र महायज्ञ का आयोजन श्री श्री 1008 श्री गोपाल दास जी त्यागी जी बालकदास जी त्यागी जी के सानिध्य में किया जा रहा है।