कोरोनाः लगातार बढ़ रहे मामले; 10-11 अप्रैल को देशभर में होगा यह बड़ा काम

Corona India Update

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मरीज एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। इस बीच केंद्र सरकार ने बड़ी तैयारी शुरू कर दी है। राज्यों को एडवाइजरी जारी की जा चुकी है और सभी जरूरी कदम उठाने को कहा गया है। बड़ी खबर यह है कि अगले महीने 10 और 11 अप्रैल को देशभर में मॉक ड्रिल की जाएगी। केंद्र सरकार ने पुष्टि कर दी है कि कोविड .19 मामलों से निपटने के लिए आपातकालीन तैयारी का आकलन करने के लिए सार्वजनिक और निजी, दोनों अस्पतालों में मॉक ड्रिल 10 और 11 अप्रैल को पूरे भारत में आयोजित की जाएगी।इससे अस्पतालों में कोरोना से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया जाएगा। मॉकड्रिल का उद्देश्य दवाओं, अस्पतालों में बिस्तरों, चिकित्सा उपकरणों, दवाओं और मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता की समीक्षा करना है। कमीबेशी की स्थिति में इनकी उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।

संक्रमण के रिकॉर्ड 1590 नए केस
इससे पहले शनिवार को भारत में 146 दिनों बाद एक दिन में कोरोना संक्रमण के 1590 नए मामले सामने आए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार सक्रिय मामले बढ़कर अब 8ए601 हो गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान छह लोगों की महामारी से जान भी गई है। महाराष्ट्र में तीन जबकि उत्तराखंड, राजस्थान और कर्नाटक में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसी के साथ महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,824 हो गई है। डाटा के अनुसार कुल संक्रमितों की संख्या 4,47,02,257 हो गई है। सक्रिय मामले कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत हैं। राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.79 प्रतिशत दर्ज की गई है। संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या 4,41,62,832 है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसारए अब तक राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कुल 220.65 करोड़ वैक्सीन दी जा चुकी है।
कृपया ताजे आंकड़े यहाँ देखें –
https://www.mohfw.gov.in

Get real time updates directly on you device, subscribe now.