निख़त ज़रीन ने विमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप का ख़िताब जीता

नई दिल्ली। विमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के 50 किलो वर्ग में भारत की निख़त ज़रीन ने वियतनाम की थी ताम एनगुन को हरा दिया है। निख़त ने ये जीत 5.0 के अंतर से हासिल की है। भारत की 26 साल की निख़त ज़रीन ने दोबारा वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीत दर्ज की है जबकि वियतनाम की 28 वर्षीय थी ताम एनगुएन दो बार की एशियन चैंपियन रह चुकी हैं। निख़त ज़रीन ने सेमीफाइनल मैच में कोलंबिया की इनग्रिड वैलेंसिया को मात देते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। इनग्रिड वैलेंसिया ने ही टोक्यो ओलंपिक में भारत की जानीमानी मुक्केबाज़ एमसी मैरी कॉम की चुनौती को तोड़कर उनका सपना चकनाचूर कर दिया था।

निख़त ने 13 साल की उम्र से बॉक्सिंग शुरू किया था और छह महीने के भीतर साल 2010 में करीमनगर में स्टेट चैम्पियनशिप का गोल्ड मेडल जीता था। इसके तीन महीने के भीतर निख़त को इरोड (तमिलनाडु) में सब-जूनियर चैम्पियनशिप में र्वश्रेष्ठ मुक्केबाज़ चुना गया। जल्द ही निख़त भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के कैंप में शामिल हो गईं। आठ महीने के प्रशिक्षण के बाद साल 2011 में विश्व जूनियर और युवा चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीत कर निख़त ने अपने सपनों को हक़ीक़त में बदलना शुरू कर दिया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.