राजस्थान: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की 19 नए ज़िले और तीन नए संभाग बनाने की घोषणा
विधानसभा चुनाव की दृष्टि से माना जा रहा महत्वपूर्ण
|
जयपुर। राजस्थान में भी सरकार विधानसभा चुनाव को देखते हुए कई चुनावी दृष्टि से कई निर्णय ले रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा शुक्रवार को विधानसभा में नए ज़िले बनाने की बड़ी घोषणा भी इसी क्रम में मानी जा रही है। गहलोत ने 19 नए ज़िले और तीन नए संभाग (डिवीजन) बनाने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री गहलोत ने विधानसभा में कहा, “हमें राज्य में कुछ नए जिलों के गठन की मांगें मिली थीं। हमने इन प्रस्तावों की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया था। हमें कमेटी की अंतिम रिपोर्ट मिल गई है। मैं अब राज्य में नए ज़िले बनाने की घोषणा करता हूं।”
उन्होने कह कि लंबे समय से राज्य में नए ज़िले बनाने की मांग उठ रही थीं। सत्ता पक्ष के कई मंत्रियों, विधायकों और नेताओं ने पत्र लिख कर नए ज़िले बनाने की मांग करते रहे हैं। अनूपगढ़, ब्यावर, डीग, डीडवाना, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर उतर, जयपुर दक्षिण, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, केकड़ी, कोटपूतली, खैरथल, नीम का थाना, फालौदी, सलूंबर, सांचौर और शाहपुरा को ज़िला बनाने की घोषणा की गई है। पाली, बांसवाड़ा और सीकर नए संभाग बनाए जाएंगे।