बरेली: मां देवी के मंदिर तक आवाजाही में परेशानी
सनातन धर्मावलंबियों द्वारा नवरात्रि महापर्व से पूर्व आवश्यक व्यवस्थाओं की अपेक्षा
|
(बरेली कार्यालय)
बरेली(रायसेन)। नगर में नए बस स्टेंड पर मां देवी का मंदिर स्थित है। इस मंदिर पर बडी संख्या में महिलाओं सहित श्रद्धालु पूजा के लिए पहुंचते हैं। नवरात्रि महापर्व पर इनकी संख्या कई गुना बढ जाती है। मंदिर के आसपास छोटी गुमठियों और हाथठेलों पर कई दुकानें लगने के कारण श्रद्धालुओं को मंदिर तक आवाजाही में असुविधा होती है। दुकानो की आड में यहां असामाजिक तत्वों का भी जमावडा रहता है, जो महिला श्रद्धालुओं के लिए असुविधाजनक स्थिति निर्मित कर देते हैं। इससे कई बार अप्रिय स्थितियां भी निर्मित होने लगती हैं। सनातन धर्मावलंबियों द्वारा अपेक्षा की गई है कि नवरात्रि महापर्व से पूर्व प्रशासन इस मां देवी के मंदिर और आसपास की स्थिति का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं संबंधी निर्देश संबंधितों को प्रदान कर उनका क्रियान्वयन करवाए। यह नगर में लोक सुविधा और व्यवस्था की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहेगा।