पाकिस्तान: गृह मंत्री ने बताया कि इमरान ख़ान के मामले में आगे क्या करेंगे

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा कि अगर पूर्व पीएम इमरान ख़ान अदालत के आदेश नहीं मानते हैं तो एक नई रणनीति बनाई जाएगी। उन्होंने एक निजी समाचार चैनल से बातचीत में कहा कि इमरान ख़ान को अदालत के आदेशों का सम्मान करना चाहिए और जनता का समय बर्बाद करने के तरीक़े नहीं अपनाने चाहिए। राणा सनाउल्लाह ने आरोप लगाया कि पीटीआई प्रमुख इमरान ख़ान देश में अशांति फ़ैलाकर राजनीतिक फ़ायदा उठा रहे हैं। वह और उनके समर्थक क़ानून व्यवस्था का उल्लंघन करते पाए गए हैं। वहीं, इमरान ख़ान ने दावा किया है कि सरकार उन्हें “पुलिस कस्टडी में रखकर उन पर अत्याचार करना और उनकी हत्या करना चाहती है।”

गिरफ़्तार करना हमारी प्राथमिकता नहीं
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इमरान ख़ान को गिरफ़्तार करना हमारी प्राथमिकता नहीं है, लेकिन उन्होंने देश में अव्यवस्था पैदा कर दी है। इमरान ख़ान के अदालत में पेश होने को लेकर दिए गए आदेश को हम लागू करेंगे।

यह हुआ अब तक
इमरान ख़ान को गिरफ़्तार करने के लिए गुरुवार को पुलिस उनके घर पहुंची थी, लेकिन उन्हें गिरफ़्तार नहीं कर सकी। इसके बाद पुलिस ने उनके ख़िलाफ़ नई एफ़आईआर दर्ज की है। इस नई एफ़आईआर के अनुसार, इमरान ख़ान पर पुलिस पर हमला करने के लिए लोगों को भड़काने का आरोप है। इमरान ख़ान के ख़िलाफ़ 83 एफ़आईआर दर्ज हैं। मौजूद हंगामा दो मामलों को लेकर हो रहा है, तोशाखाना और महिला न्यायाधीश के अपमान का मामला। इन दोनों में उनके ख़िलाफ़ गैर-जमानती वारंट जारी हुआ था। लेकिन, अब सिर्फ़ तोशाखान मामले में वारंट बचा हुआ है. न्यायाधीश ज़ेबा चौधरी के मामले में वारंट को गुरुवार दोपहर रद्द कर दिया गया। उन्हें सोमवार को अदालत में बुलाया गया है। तोशाख़ाना मामले को लेकर ही पुलिस इमरान ख़ान के घर के बाहर पहुंची थी। अब उन्हें 18 मार्च को इस्लामाबाद हाई कोर्ट पेश होना है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.