राहुल गांधी: मैंने भारत के ख़िलाफ़ कुछ नहीं कहा सभापति अनुमति देंगे तो संसद में बोलेंगे…
|
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को संसद पहुंचे और कहा कि उन्होंने लंदन में भारत या देश की संसद के ख़िलाफ़ कुछ नहीं बोला है। उन्होंने कहा कि अगर सभापति अनुमति देंगे तो वो संसद में बोलेंगे। उन्होंने कहा था भारत में लोकतंत्र के ढांचे पर हमला किया जा रहा है, और संस्थाओं पर हमले किए जा रहे हैं। इसके बाद भाजपा उन पर देश के ख़िलाफ विदेशी धरती पर बोलने का आरोप लगा रही है और सदन में उनके माफ़ी की मांग कर रही है। उन्होंने पत्रकारों से कहा, “अगर मुझे संसद में बोलने का मौका मिले, तो मैं जो सोचता हूं वो बोलूंगा।”
उन्होंने कहा कि उनका बोलना बीजेपी को पसंद नहीं आएगा। राहुल गांधी ने कहा कि अगर उन्हें संसद में बोलने का मौका नहीं मिलेगा, तो वो संसद के बाहर बोलेंगे। अपने विदेश दौरे पर राहुल ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की आलोचना करते हुए कहा था, “मोदी भारत की बनावट को बर्बाद कर रहे हैं। वो भारत पर एक ऐसा विचार थोप रहे हैं जिसे भारत स्वीकार नहीं कर सकता।”