कोरोना— सीरम इंस्टिट्यूट ने मांगी वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की अनुमति

नई दिल्ली। पुणे स्थित सीरम इंस्टिट्यूट ने सरकार से अपनी कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड के आपातकालीन उपयोग की अनुमति मांगी है। एक दिन पहले ही ब्रिटेन की कंपनी फाइजर ने भी सरकार से भारत में उपयोग  की अनुमति मांगी है। दोनों कंपनियों ने ड्रग कंट्रोलर जनरल (डीसीजीआई) से अनुमति मांगी है।

सीरम इंस्टिट्यूट की कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड पूरी तरह देशी उत्पाद है।फाइजर को अनुमति में बाधा यह है कि कंपनी चाहती है कि उसने ब्रिटेन में जो ट्रायल किया है, उसी आधार पर भारत में अनुमति दे दी जाए। सरकार इस संबंध में एकमत है कि देश में किसी भी वैक्सीन के उपयोग की अनुमति से पहले यहां के लोगों पर ट्रायल आवश्यक है। देश में अभी आक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका और भारत बायोटेक-आईसीएमआर की वैक्सीन का तीसरे चरण का ट्रायल चल रहा है। स्पुतनिक-पांच के तीसरे फेज का ट्रायल भी शुरू हो चुका है। कैडिला की वैक्सीन के तीसरे फेज के ट्रायल की इजाजत मिल गई है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.