मप्र: नशे में दो युवतियों का छिंदवाड़ा में हंगामा
|
छिंदवाड़ा। यहां फव्वारा चौक इलाके में बाइक सवार दो युवतियों ने बीती रात जमकर हंगामा किया। इससे काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही। दोनों युवतियों ने दो युवकों के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट भी की।
बताया गया है कि विवाद बाइक की भिड़ंत से शुरू हुआ। बस स्टैंड क्षेत्र से दो युवती अपनी बाइक पर सवार होकर फव्वारा चौक की ओर जा रही थी। सामने से आ रहे युवक की बाइक से उनकी भिड़ंत हो गई। बाइक सवार युवतियां बाइक सवार युवक से भिड़ गई। इसके बाद गाली गलौज करने लगी। साथ ही उनके साथ मारपीट करने लगी। बताया जा रहा है कि दोनों युवतियां नशे में थीं। घटना का कुछ लोग जब वीडियो बना रहे थे तो युवतियां उनके साथ भी बदतमीजी करने लगी। वीडियो बना रहे लोगों पर वह भड़क गई और गाली गलौज करने लगी। बाद में लोगों की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ।