राजस्थान: योग गुरु रामदेव के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज
|
बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर ज़िले के चौहटन थाने में आज रविवार को योग गुरु बाबा रामदेव के ख़िलाफ़ पठाई ख़ान की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। आवेदन के आधार
पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में बाबा रामदेव के ख़िलाफ़ 153ए, 295ए और 298 में एफआईआर दर्ज की गई है। मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
इस बारे में पठाई ख़ान का कहना है कि हिंदू भाइयों की एक सभा में बाबा रामदेव ने हमारे धर्म के बारे में ग़लत बोला है। इसलिए हमने थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। योग गुरु बाबा रामदेव दो फ़रवरी को एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने बाड़मेर पहुंचे थे। यहां उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए इस्लाम और मुसलमानों को लेकर विवादित बयान दिया।
यह कहा था बाबा रामदेव ने
योग गुरु बाबा रामदेव ने अपने संबोधन में कहा, “उनको यही सिखाया है कि बस नमाज़ पढ़ो बाक़ी जो करना है करो। मुस्लिम समाज के बहुत से लोग ऐसा करते हैं, बस नमाज़ ज़रूर पढ़ते हैं। आतंकवादी और अपराधी बन कर खड़े हो जाते हैं।”
“उनके लिए स्वर्ग का मतलब है टखने के ऊपर पायजामा पहनो, मूंछ कटवा लो, टोपी पहन लो। ऐसा कुरान कहती है या इस्लाम कहता है! मैं नहीं कह रहा है। ऐसा ही कर रहे हैं यह लोग, फिर कहते हैं तुम्हारी जन्नत में जगह पक्की हो गई। जन्नत में क्या मिलेगा! जन्नत में हूरें मिलती हैं। ऐसी जन्नत तो जहन्नुम से भी बेकार।”