राहुल गांधी ने कहा— कश्मीरी पंडितों से माफी मांगें एलजी मनोज सिन्हा: राहुल गांधी
|
जम्मू। भारत जोडो यात्रा के दौरान पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर में कहा कि वहां के एलजी मनोज सिन्हा को कश्मीरी पंडितों से माफ़ी मांगनी चाहिए। उन्होने कहा कि सिन्हा ने प्रधानमंत्री पैकेज एम्पलॉई से भीख नहीं मांगने को कहा है। राहुल गांधी ने ये बयान कश्मीरी पंडितों के एक प्रतिनिधि मंडल से मिलने बाद दिया।
राहुल गांधी ने कहा, “जम्मू कश्मीर में गरीब लोगों से ज़मीन छीनी जा रही है, वो हमें मीडिया में क्यों नहीं दिखाई देता? जो कश्मीरी पंडितों से साथ सरकार अन्याय कर रही हैं…उन्होंने (प्रतिनिधि मंडल) मुझसे कहा कि जब उनका डेलिगेशन एलजी से पास गया तो एलजी ने उनसे कहा कि तुम्हें भीख नहीं मांगनी चाहिए।”
“एलजी ने कश्मीरी पंडितों के डेलीगेशन को कहा कि आपको भीख नहीं मांगनी चाहिए। उपराज्यपाल जी, ये भीख नहीं हक मांग रहे हैं।”
इससे पहले प्रतिनिधि मंडल के सदस्य अमित कौल ने कहा, “हमारी राहुल गांधी से अच्छी बातचीत हुई। हमने उन्हें समुदाय से जुड़ी दिक्कतों, ख़ासतौर पर प्रधानमंत्री पैकेज एम्लॉई जिन्हें यूपीए की सरकार में नौकरी मिली थी, उनकी दिक्कतों के बारे में बताया।”