महाकाल के दर्शन किए टीम इंडिया के खिलाडियों ने
|
उज्जैन। टीम इंडिया के कुछ खिलाडी आज सोमवार को बाबा महाकाल की नगरी में उनके दर्शनों के लिए पहुंचे और भस्म आरती में सम्मिलित हुएए। 24 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला जाना है। मैच से पहले सोमवार को सूर्य कुमार यादव, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे। तड़के भस्म आरती में दर्शन के बाद अभिषेक और पूजन किया। खिलाड़ियों ने नंदी हाल में बैठकर बाबा महाकाल की भस्मारती देखी। आरती के बाद सोला पहनकर गर्भगृह में बाबा का जल से अभिषेक किया। बताया जाता है कि कुछ और खिलाड़ी भी मैच से पहले भगवान महाकाल के दर्शनों के लिए जा सकते हैं।